Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

भगवान राम दरबार, राधा कृष्ण व माता दुर्गा की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय शिवाजी सेवा संस्थान में स्थित शिधैश्वर बालाजी मंदिर में रामदरबार, राधा कृष्ण व दुर्गा माता की मुर्तियां की प्राण-प्रतिष्ठा पंडित लीलाधर शर्मा के सानिध्य में विद्वानों पंडितजनों ने पुजा अर्चना करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ बुधमल माटोलिया, श्यामसुंदर माटोलिया, धर्मचंद बालाण, विशाल चोटिया व बालमुकुंद माटोलिया ने सपत्नीक यज्ञ, अभिषेक, भगवान का श्रृंगार, महा आरती के भगवान मुर्तियां स्थापित की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हैमन्त सारस्वत , किशोरीलाल बील, प्रहलाद सोनी, राहुल यादव, मुरलीधर मंडगीरा, सुरेन्द्र कुमार चोटिया, पवन कुमार जोशी, राकेश गोरसिया, संदीप कुमार चोटिया, परमानंद रिणवा, रामोतार धानुका, श्यामसुंदर नोहाल, गंगाधर शर्मा, पंकज जोशी, गोविन्द प्रसाद माली, हीरालाल नोहाल, रामरत्न सोनी, अनुप पिपलवा, गोविन्द सोनी सहित सैकड़ों धर्मश्रृद्धालुजन उपस्थित थे।