Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

लक्ष्मणगढ़ से बाबा रामदेव रुणींचा के लिए निशान यात्रा लेकर रवाना हुआ जत्था

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] बाबा रामदेव रुणिचा पैदल यात्री संघ की ओर से निशान लेकर यात्रियों का जत्था बाबा रामसा पीर के भक्त फुलचंद चावला के नेतृत्व मे बाबा रामदेव मन्दिर के दर्शन कर रवाना हुआ । यह जानकारी देते हुए वार्ड 26 के पार्षद प्रतिनिधि विकास चावला ने बताया कि शुक्रवार को 4 यात्रियों का जत्था निशान लेकर लक्षमनगढ से पैदल रवाना हुए जो 403 किलोमीटर की पैदल यात्रा का सफर तय कर रामदेवरा रुणिचा मन्दिर पहुुंचेगा जहां बाबा रामदेव के निशान चढ़ाकर मत्था टेककर खुशहाली का कामना करते हुए मन्नत माँगेंगे । जत्थे में फुलचंद चावला विनोद दायमा, विक्रम दायामा ,मनीष खींची आदि शामिल हैं।