Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

वर्ष पर्यन्त खाटू श्याम के शिखरबंद पर चढ़े रहने वाला सूरजगढ़ का निशान गुरूवार को चढ़ेगा

सीकर, बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले में परम्परा के अनुसार सूरजगढ का प्राचीन निशान द्वादशी गुरुवार को चढेगा। वर्ष पर्यन्त शिखरबंद पर चढ़े रहने वाला निशान जत्थे के साथ चढ़ाया जायेगा।

  • भक्त और भगवान की अटूट आस्था का नाम बना खाटूधाम

बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुन मेले में श्याम भक्तों का हुजूम उमड़ पडा। बाबा श्याम के लाखों दीवानों की मस्ती इस समय खाटूधाम में देखने को मिल रही है। बाबा श्याम के भक्त श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए खाटूधाम आ रहे है। इन भक्तों का बाबा से अटूट संबध बन चुका है। दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, पंजाब, हरियाणा, चैन्नई सहित विभिन्न प्रान्तों से श्याम भक्त ना केवल पहली बार खाटू आ रहे है वरन लाखों श्याम भक्त हर साल बाबा के फाल्गुन मेले में आते है, यहां पर श्याम भक्त पीढ़ी दर पीढ़ी बाबा श्याम के दीदार को आते है। कोलकाता के एक श्याम भक्त ने बताया कि खाटूधाम में परिवार के जैसा माहौल लगता है और हमारे पूर्वज भी यहां दर्शनार्थ आते रहे है।