Posted inChuru News (चुरू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

तीन दिवसीय जसौल धाम यात्रा संघ जयकारे के साथ हुआ रवाना

आयोजन समिति के लादूसिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय वार्ड संख्या 41 से तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर रतनगढ़ से जसौल धाम यात्रा संघ गुरुवार को माता के जयकारे के साथ रवाना हुआ। यात्रा आयोजन समिति के लादूसिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय यात्रा में यात्रा दल बालोतरा के जसौल धाम, नागणेची धाम, ओम बन्ना धाम, पुष्कर सरोवर धाम, मेड़ता मीराबाई धाम, गुसाईं जी महाराज, हरीराम बाबाझोरडा़ धाम की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। इस अवसर पर मान सिंह शेखावत, मुन्ना जांगिड़, गुट्टु जांगिड़, तिलोक कम्मा, किसनलाल प्रजापत, रणवीर सिंह शेखावत, प्रदीप सिंह शेखावत, पूर्णमल कम्मा, कल्याण सिंह, लिछु कम्मा, राजु सिंह, विजय जोशी, राजकुमार कम्मा, लीलाधर कम्मा, हड़मान स्वामी,पदम सिंह, छेलू सिंह आदि सहित अनेक धर्मश्रद्धालू उपस्थित थे।