Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सेठों की कोठी में तीन दिवसीय धार्मिक मेला 21 अप्रैल से

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] समीपवर्ती सेठों की कोठी में श्री सीताराम वीर हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक मेले का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल को सुंदरकांड पाठ,22 अप्रैल को 51 हनुमान चालीसा के पाठ व 23 अप्रैल को रात्रि में जागरण होगा। इस दौरान तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे।