Posted inSikar News (सीकर समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव 23 नवम्बर को

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] सनातनी परम्परा के कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को भगवान विष्णुरूप शालिग्रामजी से तुलसी का विवाह करवाया जाता है। इस वर्ष नगरधणी श्री रघुनाथजी के मन्दिर (बडा मन्दिर) में तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन होना निश्चित हुआ है। विवाह उत्सव कार्यक्रम में प्रातः 11:15 बजे तिलकोत्सव, दोपहर 1:15 बजे से प्रीतिभोज का प्रसाद एवं सांय 6:15 बन्दौरी शोभायात्रा निकलेगी।

मंहत श्री अशोकदासजी महाराज ने बताया की कल दिनांक 23 नवम्बर को सांय 4;00 बजे भगवान श्री हरि शालिग्राम भक्तो की बारात लेकर बडे मन्दिर से सांय 4;00 बजे विवाह के लिये पूर्व पार्षद रहे फणीन्द्र जोशी के मुनवाङी दुर्गापुजा के पास स्थित निज निवास पहुंचेगी।