Posted inChuru News (चुरू समाचार), धर्म कर्म

उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधीश सालासर में कल

राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधीश एस पी शर्मा कल 7 अप्रैल को प्रातः 9 बजे सालासर पहुंचकर सालासर मंदिर में दर्शन करेंगे।
न्यायाधीश इसी दिन प्रातः 10.30 बजे सालासर से रवाना होकर राजगढ पहुंचेंगे तथा राजगढ मुख्यालय स्थित न्यायालयों का निरीक्षण करने के पश्चात् दोपहर 2 बजे राजगढ से जयुपर के लिए प्रस्थान करेंगे।