Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), विशेष

Video News – सावन के दुसरे सोमवार को बोल बम के नारों के साथ शिव भक्तों ने चढ़ाई डाक कांवड़

मेहन्दीपुर बालाजी कांवड़ संघ के 71 सदस्यों का जत्था पहुंचा

लोहार्गल से पवित्र जल भर पहुंचे राजलदेसर, दस साल के बच्चे ने भी चढ़ाई कावड

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर कस्बे में मेहन्दीपुर बालाजी कांवड़ संघ द्वारा आज सावन के दुसरे सोमवार को कस्बे के विभिन्न शिवालयों में डाक कांवड़ चढ़ाई। लोहागर्ल से रविवार को सुर्य कुण्ड से जल भर 150किलोमीटर बिना रूके डाक कांवड़ 24घण्टे में कस्बे में पहुचे।दस साल के सक्षम स्वामी ने भी कांवड़ ला कर शिवाभिषेक किया। कस्बेवासियों ने कांवड़ संघ का स्वागत किया। शिव की जयघोष के साथ कस्बा गुंजायमान हो गया। सत्यनारायण फोगला ने बताया 71 सदस्य का जत्था शनिवार को रवाना होकर रविवार को सुबह सुर्य कुण्ड से पवित्र जलभर कस्बे के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर। कस्बे की सुख समृद्धि की कामना की। लगभग बीस सालों से ये जत्था श्रावण में लोहार्गल से पवित्र जलभर शिवालयों में शिवलिंग पर मन्त्रोचार के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है।