Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार), नीमकाथाना

67वीं राज्य स्तरीय 14 आयु वर्ग राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

नीमकाथाना, [ अमित अग्रवाल] क्षेत्र में कैरवाली के स्कूल में 67वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष वर्ग राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार जाखड़ समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि राधे श्याम योगी डीइओ जिला नीमकाथाना रहे। नो तारिख से चली इस प्रतियोगिता में 39 जिलों के 512 खिलाडियों ने भाग लिया। इन खिलाडियों के रहने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई थी । समापन तक चली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीन अलग अलग इवेंट की गई। विजेता खिलाड़ी निम्न रहे।

पीप साईट राइफल बॉयज में धनजय भादीया झुंझुनू गोल्ड, दक्ष निठारवाल जयपुर शहर सिल्वर और अनुज गोदारा सीकर ब्रॉन्ज , छात्रा वर्ग में मिथिलेश चंदेलिया अजमेर गोल्ड, मृदुला जयपुर शहर और भूमी जादौन जयपुर शहर ब्रॉन्ज , दस मीटर पिस्टल छात्र वर्ग में दक्ष बाड़मेर, नितेश अलवर सिल्वर और दिव्य प्रताप सिंह अलवर ब्रॉन्ज छात्रा वर्ग में जिया जाखड़ नीम का थाना गोल्ड , अनुष्का कानावत भीलवाड़ा सिल्वर और सानवी सैनी अलवर ब्रॉन्ज तथा ओपन साईट राइफल छात्र वर्ग में राजवीर सिंह चौहान राजसमन्द गोल्ड , लवराज झाला उदयपुर सिल्वर और राकेश कुमार सांचौर ब्रॉन्ज , छात्रा वर्ग में फिरोरेला सिंह जोधपुर गोल्ड, प्रियांशी सिल्वर और रिषिता सांखला अजमेर ब्रॉन्ज के विजेता रहे।

प्रतियोगिता के समापन पर सभी सहयोग करने वाले आवास व्यवस्था, शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी, स्कूल के स्टाफ सहित सभी का स्कूल के संस्थापक जगदीश प्रसाद भास्कर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान विजेता खिलाड़ी, उनके टीम प्रभारी, कोच, अभिभावक, गांव के सम्मानित सदस्यों सहित स्कूल का स्टाफ, बच्चे आदि उपस्थित रहे।