IND W vs SA W Live Update : आज नवी मुंबई में भारत साऊथ अफ्रीका के बिच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 50 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट गंवाकर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा है।
बता दे कि अगर इंडिया वीमेन को खिताब जितना है तो 298 रन बचाने होंगे। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
भरत को इस मैच में संदर शरुवात मिली। ओपनर सांझेदारी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। वहीँ सेफली वर्मा ने इंडिया के लिए सबसे बड़ी इनिंग खेली और अपनी टीम के लिए 87 रन जोड़े। वहीँ साउथ अफ्रीका कि तरफ से खाका ने 3 वक्त झटके।
मैच के टॉप मोमेंट अभी तक
ऋचा घोष 24 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुईं।
दीप्ति ने 53 गेंदों पर वनडे करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा। और अपनी पारी में 58 रन का योगदान दिया।
वहीँ यह स्कोर कुछ कम बताया जा रहा है क्योंकि भरतीय टीम ने अपने समीफाईनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को यहां 338 रन का पीछा करके हरया था। वहीँ अब कई दशकों बाद आज नया चैम्पियन मिलने वाला है। अगर भारत को इस मैच में पकड़ मजबूत करनी है तो कप्तान का विकेट जल्द से जल्द लेना पड़ेगा।
IND W vs SA W Live Update :दशकों बाद मिलेगा आज नया चैम्पियन! भारत ने दिया द. अफ्रीका को 299 रन का लक्ष्य
Share this:
IND W vs SA W Live Update : आज नवी मुंबई में भारत साऊथ अफ्रीका के बिच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 50 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट गंवाकर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा है।
बता दे कि अगर इंडिया वीमेन को खिताब जितना है तो 298 रन बचाने होंगे। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
भरत को इस मैच में संदर शरुवात मिली। ओपनर सांझेदारी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। वहीँ सेफली वर्मा ने इंडिया के लिए सबसे बड़ी इनिंग खेली और अपनी टीम के लिए 87 रन जोड़े। वहीँ साउथ अफ्रीका कि तरफ से खाका ने 3 वक्त झटके।
मैच के टॉप मोमेंट अभी तक
ऋचा घोष 24 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुईं।
दीप्ति ने 53 गेंदों पर वनडे करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा। और अपनी पारी में 58 रन का योगदान दिया।
वहीँ यह स्कोर कुछ कम बताया जा रहा है क्योंकि भरतीय टीम ने अपने समीफाईनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को यहां 338 रन का पीछा करके हरया था। वहीँ अब कई दशकों बाद आज नया चैम्पियन मिलने वाला है। अगर भारत को इस मैच में पकड़ मजबूत करनी है तो कप्तान का विकेट जल्द से जल्द लेना पड़ेगा।