Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

Women World Cup 2025 : पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों ने किया कुछ ऐसा की झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

Indian Women Team Refuses To Shake Hands After Hammering Pakistan: भारत पाकिस्तान के बिच लगातार चौथे रविवार को एक और मुकाबला हुआ। जिसमे एक बार फिर पाकिस्तान को बेज्जती का सामना करना पड़ा।

बता दे कि 3 रविवार लगातार एशिया कप में हार के बाद अब महिला टीम ने भी पाकिस्तान टीम को आड़े हाथ लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में 88 रन से हरा दिया। जिसके बाद से ही सोशल मिडिया पर मजेदार मीम वायरल हो रहे है।

जानकारी के लिए बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 248 का लक्ष्य दिया। लेकिन पाकिस्तान टीम 43 ओवर में 159 पर सिमट गई.

भारत कि गेंदबाजी के सामने पाक टीम के छूटे पसीने

भारत की तरफ से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. क्रांति ने 10 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट लिए.


वहीं, दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए. क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

140 करोड़ भारतियों का जीता दिल
बता दे कि इस मैच में भी दोनों टीमों का हाथ ना मिलाना चर्चा का विषय रहा। पाकिस्तान टीम कि तरफ से कोशिश कि जा रही थी लेकिन कप्तान के बदले बदले तेवर देख पाकिस्तान टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।

मैच जितने और हाथ ना मिलाने का ये स्टेंड देख 140 करोड़ भारतियों को दिल खुश हो गया। सभी के मन से एक ही आवाज निकली कि म्हारी छोरी के छोरा त काम है के , मैच में भारतीय महिला टीम की जीत की उम्मीद पहले से थी लेकिन इसके बाद एक बार फिर सबका ध्यान उनकी हाथ न मिलाने वाली रणनीति पर गया.