India vs Australia 4th T20I Highlights: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच एक जोरदार मुकाबला खेला गया जिसमे भरतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया।
जानकारी के लिए बता दे की सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला गया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है, क्योंकि इस सीरीज का एक मैच बारिश में धुल गया था, जबकि दो मैच भारत ने जीत लिए हैं और एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।
सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। वहींइस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भरतीय टीम ने 167 रन बनाये थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 119 रन पर आउट हो गई। इस मैच में सुन्दर की लाजवाब गेंदबाजी देखने को मिली है। जिसमे उन्होंने मात्र 8 गेंदें डाली और 3 रन देकर 3 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह को अपने स्पेल के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मैच का पहला विकेट मिला, जो ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट था। उन्होंने बेन ड्वारशुइस को बोल्ड कर दिया।
वॉशिंगटन सुंदर 17वां ओवर लेकर आए और चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को lbw करने में सफल रहे। अगली गेंद पर उन्होंने जैवियर बार्टलेट को आउट कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीदों को उन्होंने झटका दिया।