INDW vs ENGW And IND vs AUS : आज रविवार को डबल धमाका होने वाला है। बता दे कि आज भारतीय महिला अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है। वहीँ भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रलिया के साथ अपनी सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है।
भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का पहला मुकाबला
बता दे कि आज भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के 3 वनडे मैच कि सीरीज का पहला मुकाबला खेलने जा रही है। भारतीय समय अनुसार यह मैच सुबह 9 बजे शरू होने जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सब कि नजर रहने वाली है। क्योंकि काफी समय के बाद वो वापसी कर रहे है। वहीँ दोनों टीमों के बिच 3 वनडे और 5 t20 मैच खेले जाने है।
आज भरतीय महिला करेगी सेमीफाइनल का टिकट पक्का
जानकारी के लिए बता दे कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम इंदौर आ गई है। 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से भारतीय टीम का मुकालबा होगा। भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने पिछले दो मैच हार चुकी है लेकिन वह अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।
बता दे कि वैसे तो भरतीय टीम ने टॉप चार में जगह बना रखी है लेकिन अभी भी सेमीफइनल में जगह पक्की नहीं हुई है। पॉइंट तबेल के अनुसार ऑस्ट्रेलिया बिना मैच हारे सबसे ऊपर काबिज है।
बता दे कि 19 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाले इस मैच में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। अब टीम के लिए एक भी हार बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है।