Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

Smriti mandhana News: शादी टूटने के तुरंत बाद स्मृति मंधाना ने उठाया एक और बड़ा कदम, सब रह गए हैरान

Smriti Mandhana Palash Muchhal Unfollowed Each Other On Instagram: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश की शादी कैंसिल हो गई है। पलाश और स्मृति ने एक स्टोरी लगाकर इसके बारे में जानकारी दी। दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी थी लेकिन अब दोनों की शादी कैंसिल हो चुकी है।

गायिका पलक मुछाल को भी अनफॉलो किया

सोशल मीडिया पर लगातार फैलती खबरों के बीच अब पहली बार दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है। शादी टूटने के एलान के बाद स्मृति मंधाना ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और सोशल मीडिया से पलाश के साथ सभी तस्वीरें हटा दीं। इतना ही नहीं मंधाना ने पलाश की बहन और मशहूर गायिका पलक मुछाल को भी अनफॉलो कर दिया।

संगीत से लेकर हल्दी तक का कार्यक्रम हो चुका था और बारात की तैयारी चल रही थी ऐसे में 23 नवंबर को स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद शादी पोस्टपोन कर दी गई।

शादी पोस्टपोन करने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाह आ रहे थे और दावा किया गया कि पलस ने स्मृति के साथ धोखा किया गया है। पलाश का नाम उनके वेडिंग कोरियोग्राफर के साथ भी जुड़ रहा था। अब इस स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी फोटो हटा दी है।

स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है और लिखा है कि- पिछले कुछ हफ्तों से मेरी निजी जिंदगी को लेकर काफी अटका ले लगाई जा रही थी इसलिए मुझे लगा कि इस समय मुझे खुद इस बारे में बात करनी चाहिए। मैं बहुत निजी स्वभाव की इंसान हूं और अपना प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हूं लेकिन यह साफ करना जरूरी है की शादी कैंसिल की जा चुकी है। मैं चाहती हूं इस मामले को यहीं खत्म कर दिया जाए और दोनों परिवारों के निजी जिंदगी का सम्मान करें और हमें थोड़ा समय दें ताकि हम अपनी भावनाओं को संभाल कर आगे बढ़ सके।

पलाश मुछाल ने भी इस रिश्ते को लेकर कंफर्म कर दिया है और बताया है की शादी कैंसिल हो चुकी है। पलाश ने कहा कि अफवाह फैलाना बंद कीजिए क्योंकि यह किसी व्यक्ति के लिए दुखदाई होता है। पलाश ने साफ शब्दों में कहा है कि मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी बातें फैला रहे हैं और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।