Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

Women World Cup 2025 : रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 रन से भारत को दी पटखनी, अब सेमीफाइनल में पहुंचने का सिर्फ एक रास्ता

Women World Cup 2025 New Update : भारत इंग्लैंड के बिच कल खेले गए मुकाबले में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा वहीँ इंग्लैंड सेमीफइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। बता दे कि रविवार को Women World Cup का सबसे जबरदस्त मुकाबला देखने को को मिला।

दोनों टीमें अपनी सेमीफइनल कि टिकट पक्की करने के लिए उत्तरी थी। इंग्लैंड कि टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने मैदान में उत्तरी। इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन का स्कोर हीथर नाइट की 91 गेंद में 109 रन की आतिशी पारी की बदौलत खड़ा किया था।

जीत के लिए 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना(88), हरमनप्रीत कौर(70) और दीप्ति शर्मा (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत जीत के मुहाने तक पहुंच गई थी लेकिन अंतिम ओवरों में इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए भारतीय टीम की जबड़े से जीत छीन ली।

भारतीय टीम जीत के लिए अंतिम ओवर में 14 रन नहीं बना सकी और 4 रन के अंतर से मैच गंवा दिया।

भारत के खिलाफ जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली।

वहीँ अगर भारत कि टीम को सेमीफइनल में पहुंचना है तो अंत के दोनों मैच जितने होंगें जो 23 अक्टूबर को न्यूजीलेंड और 28 अक्टूबर को बंगलादेश के साथ है।