Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

IND vs AUS 3rd T20I Live Score : ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड तो गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह चमके, इंडिया को मिला 187 का लक्ष्य

India और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. आज भारत ये मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए उतरेगी। बता दे कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णंय लिया है। वहीँ 20 ओवर कि समाप्ति के बाद भारतीय टीम को 187 रन का लक्ष्य मिला है।

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था.

वहीँ दूसरे टी20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. ऐसे में तीसरे टी20 में जीत के लिए सूर्या एंड कंपनी को अपना पूरा दम लगाना होगा.

मार्कस स्टोइनिस अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर मैथ्यू शॉर्ट उनका साथ निभा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं. स्टोइनिस 58 रन पर नाबाद हैं जबकि शॉर्ट 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टिम डेविड 38 गेंद में 74 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए. टिम डेविड को शिवम दुबे ने बाउंड्री पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. वहीँ मार्कस स्टोइनिस अर्धशतक के साथ ऑस्ट्रेलिया 186 रन बनाये है। वहीँ आज भारत कि तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी कि और 3 विकेट झटके ।