Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

IND vs Pak Match : एशिया कप में करारी शिकस्त के बाद 5 अक्टूबर को फिर आमने सामने होगी भारत पाकिस्तान की टीमें, इस बार भी नहीं होगा हेंडशेक

Ind Vs Pak World Cup Match update : एशिया कप 2025 में करारी हार के बाद एक बार फिर भारत पाकिस्तान आमने सामने होने वाले है। बता दे कि एशिया कप में पाकिस्तान कि टीम एक सीजन में तीन बार हार का सामना करना पड़ा। वहीँ 5 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी मिहिला टीम के सामने नजर आने वाले है।

जानकारी के लिए बता दे कि महिलाओं को के बिच वर्ल्ड कप शरू हो चूका है। भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मैच जीतकर जबरदस्त शरुवात कि है। अब उनका दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 5 अक्टूबर को होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया है।

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि टॉस के समय या खेल के बाद हाथ मिलाने से बचने का संदेश बुधवार को भारतीय महिला टीम के श्रीलंका रवाना होने से ठीक पहले दिया गया। सूत्रों ने कहा, “टीम विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने टीम को इस बारे में सूचित कर दिया है। भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।”

एशिया कप में 3 बार हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप के दौरान यूएई में पाकिस्तान का तीन बार सामना किया। इसमें फाइनल में पांच विकेट से जीत हासिल की। भारतीय महिला टीम विश्व कप में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी। इससे पहले उन्होंने मंगलवार (30 सितंबर) को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला लीग मैच जीता था।

भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया मना
फाइनल जीतने के बाद भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली।