Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

IND vs PAK : लगातार चौथे रविवार आज भारत पाकिस्तान होंगें आमने सामने, फटाफट चेक करें मैच से जुड़ा हर अपडेट

Ind Vs Pak Today Match update : आज कोलम्बों में भारत पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होने वाले है। बता दे कि लगातार यह चौथा रविवार है जब भारत पाकिसतन कि टीमें आपने सामने होंगी। इस से पहले 3 रविवार एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ पाकितान महिला टीम का भी भारतीय महिला टीम के सामने आकड़ें कुछ खाश नहीं है। भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट में 11 -0 से अजय बढ़त बनाई है । बता दे कि एशिया कप में पाकिस्तान कि टीम एक सीजन में तीन बार हार का सामना करना पड़ा। वहीँ 5 अक्टूबर यानि आज रविवार को भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी मिहिला टीम के सामने नजर आने वाले है।

जानकारी के लिए बता दे कि महिला वर्ल्ड कप 2025 शरू हो चूका है। भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मैच जीतकर जबरदस्त शरुवात कि है। अब उनका दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 5 अक्टूबर को होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया है।

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि टॉस के समय या खेल के बाद हाथ मिलाने से बचने का संदेश बुधवार को भारतीय महिला टीम के श्रीलंका रवाना होने से ठीक पहले दिया गया। सूत्रों ने कहा, “टीम विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने टीम को इस बारे में सूचित कर दिया है। भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।”

आज भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप के दौरान यूएई में पाकिस्तान का तीन बार सामना किया। इसमें फाइनल में पांच विकेट से जीत हासिल की। भारतीय महिला टीम विश्व कप में अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी। इससे पहले उन्होंने मंगलवार (30 सितंबर) को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला लीग मैच जीता था। भारतीय टीम आज फिर पाकिस्तान के सामने होगी और ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 3 बजे दोपहर को शरू होने वाला है।

आज के मैच के लिए भारतीय टीम
India Women Squad: Pratika Rawal, Smriti Mandhana, Harleen Deol, Harmanpreet Kaur(c), Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Richa Ghosh(w), Amanjot Kaur, Sneh Rana, Kranti Gaud, Shree Charani, Radha Yadav, Renuka Singh Thakur, Arundhati Reddy, Uma छेत्री

आज के मैच के लिए पाकिस्तान टीम
Pakistan Women Squad: Muneeba Ali, Omaima Sohail, Sidra Amin, Rameen Shamim, Aliya Riaz, Sidra Nawaz(w), Fatima Sana(c), Natalia Pervaiz, Diana Baig, Nashra Sandhu, Sadia Iqbal, Shawaal Zulfiqar, Eyman Fatima, Syeda Aroob Shah, Sadaf Shamas