IND vs Aus live Score Update : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा T20 मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। भारत ने बल्लेबाजी की शुरूआत करते हुए 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। बता दे कि इंडिया टीम बिना कुछ देखे बला फेंक रही है। और अपना विकेट गवांकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। अभिषेक शर्मा एकमात्र प्लेयर जिनके बेट से अच्छे रन निकल रहे है। बाकि अन्य टॉप आर्डर ने बेतुके शॉट खेलकर इंडिया टीम के लिए मुश्किल पैदा कर दी है।
बता दे कि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब दोनों टीमों जीत दर्ज करते हुए शुरूआती बढ़त हासिल करना चाहेंगी। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव लय में नजर आ रहे हैं और बारिश के कारण पहला टी20आई मैच रद्द होने से पहले यह देखने को भी मिला था।
चेज करने वाली टीम का पलड़ा भारी
मेलबर्न की पिच आमतौर पर सपाट नहीं होती। बता दे कि चेज करने वाली टीमों ने यहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए 19 में से 11 मैच जीते हैं जिसमें पिछले पांच में से चार मैच शामिल हैं। इन दोनों टीमों के बीच एमसीजी पर आखिरी टी20 मैच 2016 में हुआ था, जब भारत ने 184 रन बनाए थे।
मौसम
मौसम के अनुमान के मुताबिक मेलबर्न में बारिश की 45% संभावना है। मैच में रुकावटें आ सकती हैं,लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नजर नहीं आया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया कि बेहतरीन शरुवात हुई है।
प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेजलवुड
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
