Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

AUS vs IND : ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी विश्व की पहली टीम

AUS vs IND Match Highlight : India महिला टीम ने Worldcup 2025 के अंदर वो कारनामा कर दिखाया जो आने काफी वर्षों तक याद रखा जायगा। बता दे कि वीमेंस वर्ल्ड कप इतिहास में इतने बड़े स्कोर का पीछा करके जितने वाली पहली टीम बन गई है। बता दे कि गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया को हरकार भारत ने फ़ाइनल में जगह बना ली है। यही उन्होंने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने. कई बातें पहली बार घटित हुईं, को सुनहरे अक्षरों में लिखी जायगी।

ऐसा घटा कुछ सेमीफाइनल मुकाबला

जानकारी के लिए बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 339 रन का लक्ष्य दिया था। जो किसी पहड़नुमे स्कोर से कम नहीं था। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रुवाती ओवर में भारत को कुछ झटके लगे थे. यहां से टेम्प्रामेंट और साहस की परीक्षा थी और इस पर पूरी तरह से खरी उतरीं जेमिमान. रॉड्रिगेज ने हार नहीं मानी और अंत तक क्रीज पर डटकर अपनी टीम के लिए लड़ी और फ़ाइनल में पहुंची।

अंत में रिचा घोष का धमाका

पारी के आखिरी 6 ओवरों में भारत को जीत के लिए 48 रन बनाने थे. लेकिन यहां से रिचा घोष के प्रहारों से भारत ने 45वें ओवर में 14 रन बटोरे, लेकि न घोष 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर लौट गईं, तो उम्मीदें फिर धुंधली दिखाई पड़ती दिखीं. खासकर जब इसी ओवर में सिर्फ 5 ही रन बनाए. यहाँ से आखिरी चार ओवरों में भारत को 29 रन बनाने थे. लेकिन रॉड्रिगेज ने हार नहीं मानी और उन्होंने 48वें ओवर में 3 चौकों से 15 रन लिए, तो यहां से भारत का फाइनल का टिकट सुनिश्चित हो गया.

जेमिमा रॉड्रिगेज कि लाजवाब पारी

बता दे कि करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया क्योंकि पहली बार हुए इस सुपर से ऊपर कमाल को किसी भारतीय बल्लेबाज यानी जेमिमा रॉड्रिगेज (नाबाद 127 रन से) ने सच कर दिखाया. और यह था वीमेंस वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी टीम द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा स्कोर. जी हां, यह पहला मौका रहा, जब दुनिया की किसी टीम ने वनडे में 339 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया.

वनडे इतिहास के 3 सबसे बड़े सबसे बड़े चेज


रन टीम बनाम साल
339 भारत ऑस्ट्रेलिया 2025

331 ऑस्ट्रेलिया भारत 2025

303 श्रीलंका द. अफ्रीका 2024

साउथ अफ्रीका और भारत के बिच होगा फाइनल
बता दे कि भारत ने 48.3 ओवरों में 339 रनों का लक्ष्य हासिल कर तीसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली. उनका सामना 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ नवी मुंबई में होगा।