Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जानिए कौन है शैफाली वर्मा? जिसने छोटे से गांव से निकलकर 21 की उम्र में किया 25 साल का सूखा ख़त्म

Know who is Shafali Verma : भारतीय महिला टीम ने कल विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया है। बता दे कि 25 साल बाद किसी भी टीम ने ये कारनामा करके दिखाया है, बता दे कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम नहीं बना पाई। इस मैच में रोहतक की शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा। जिन्होंने 87 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए 2 विकेट चटकाए। सिर्फ 21 कि उम्र में 25 साल का सूखा ख़त्म किया है।

कौन है शेफाली वर्मा

हरियाणा के रोहतक जिले के छोटे से गांव कि रहने वाली शेफाली छोटी उम्र में बड़े सपने देखती थी। इसी दौरान उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि अचानक से देश कि हीरो बन गई।

बता दे कि इस मैच के दौरान शेफाली वर्मा की एकैडमी व उनके घर में कुछ अलग ही माहौल था। अकादमी में पूरा परिवार व शेफाली के साथ प्रैक्टिस मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए। टीवी में मैच देखना था वह मैच शुरू होने के बाद चला ही नहीं, लेकिन मैच तो देखना ही था।

इसलिए मोबाइलों को सामने रखकर सब ने मैच देखना शुरू किया और जैसे ही शॉट लगाते सभी खुशी से उछल पड़ते। लेकिन इस दौरान शेफाली के पिता संजीव वर्मा शेफाली की बैटिंग के दौरान एक ही कुर्सी पर बैठे नजर आए और हाथ जोड़कर भगवान का नाम लेते रहे और जीत के बाद पूरे परिवार ने बम पटाखे में नाच कर खुशियां मनाई। Know who is Shafali Verma

पिता और मां दोनों ने कहा कि अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करनी पड़ती है और उनकी बेटी ने जो मेहनत की थी उसे मेहनत का परिणाम आज मिला है। वह पूरी टीम तथा देशवासियों को इस विश्व कप की जीत के लिए बधाई देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भगवान, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का शुक्रिया अदा करता हूं।