Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

IND vs AUS semi-final : सेमीफाइनल से पहले आक्रामक ‘लेडी सहवाग’ की भारतीय टीम में हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया टीम में मची खलबली

ND vs AUS semi-final women WorldCup 2025 : महिलाओं का वर्ल्डकप अब रोमांच कि स्थिति में पहुंच गया है। बता दे 4 टीमों ने में सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। लेकिन उस से पहले बता दे कि भरतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बता दे कि प्रतिका रावल चोटिल होने कि वजह से वर्ल्डकप से बाहर हो चुकी है। उसकी जगह लेडी सहवाग के नाम से मशहूर सेफाली वर्मा लेने वाली है। जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 से बाहर हुई प्रतिका रावल

जानकारी के लिए बता दे कि प्रतिका रावल बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुई थीं। वह टखने और एड़ी की चोट के कारण आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 से बाहर हो गई हैं। जो भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

बता दे कि शैफाली को पहले प्रमुख और रिजर्व खिलाड़‍ियों के स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली थी। 21 साल की शैफाली वर्मा को प्रतिका रावल के विकल्‍प के रूप में अब चुना गया है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ना है जो अपने आप में एक चुनौती होगी। वहीँ अगर शैफाली वर्मा अपनी पुरानी ले में दिखती है तो यह ऑस्ट्रेलिया के खेमे में खलबली मचा सकती है।

प्रतिका का इस वर्ल्डकप में अहम योगदान

लगातार अपनी टीम के लिए Women World Cup 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बैटर्स में से एक थीं। उन्‍होंने छह पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए, जिसमें न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक शामिल है। याद दिला दें कि बांग्‍लादेश की पारी के 21वें ओवर में रावल ने डीप मिडविकेट पर बाउंड्री रोकने का प्रयास किया, जहां उनकी एड़ी मुड़ गई। जिसके बाद उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ा, स्टाफ कि मदद से उन्हें बाहर ले जाय गया।

कब होगा भरत ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

जानकारी के लिए पाठको को बता दे कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 30 अक्‍टूबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के लिए ये किसी भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जो इस वर्ल्डकप में अपराजित है। भारतीय टीम की कोशिश गत चैंपियन को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की करने की होगी।