Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

Asia Cup TrophyIND vs Pak : फिर फसा पेच! भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी और मेडल देने को लेकर भगोड़े मोहसिन नकवी ने अब रखी ये डिमांड

Mohsin Naqvi on Asia Cup Trophy New Update: बता दे कि एशिया कप ट्रॉफी का ड्रामा काम होने का नाम नहीं ले रहा है। बात उस समय शरू हुई जब एशिया कप (Asia Cup 2025, IND vs PAK) जीतकर भारतीय टीम ने ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नक़वी अपने साथ ट्रॉफी को लेकर अपने होटल रूम चले गए थे (Asia Cup 2025 Trophy Controversy).

मामला यही तक नहीं रुका। सूत्रों के हवाले से जानकारी यह तक मिली है कि सायद नकवी ये ट्रॉफी पाकिस्तान भी लेकर चले गए। लेकिन ऐसा अभी तक कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।

बता दे कि Asia Cup 2025 में पाकिस्तान को तीन हार मिली थी एक के बाद एक हार मिलने से पाकिस्तान टीम नाक रगड़ने को मजबूर हो गयी। जिसके बाद PCB अध्यक्ष ने जो किया उसके लिए नक़वी कि खूब आलोचना हो रही है. वहीं, अब पीसीबी के प्रमुख और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भारत को ट्रॉफी देने की बात कही है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक खास शर्त रख दी है.

जानकारी के अनुसार बता दे कि उनका कहना है कि वो भारतीय टीम को ट्रॉफी इसी शर्त पर देंगे, जब इसके लिए एक समारोह का आयोजित किया जाए और साथ ही टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल वो खुद अपने हाथ से देंगे. (India refuse to collect Asia Cup trophy from Mohsin Naqvi)

क्रिकबज की रिपोर्ट के ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी भारतीय क्रिकेट टीम के सामने अपनी इच्छा जाहिर कि है. नक़वी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मेडल खुद देने की इच्छा जताई है. वो चाहते हैं कि इसके लिए एक ‘औपचारिक समारोह’ आयोजित की जीए और मैं खुद मेडल और ट्रॉफी अपने हाथों से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दूं.” हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए, ऐसी कोई व्यवस्था होने की संभावना बहुत कम है.