Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

Asia Cup 2025 Prize Money: आज हारकर भी मालामाल होगा कंगाल पाकिस्तान! जानें जितने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइस मनी

Asia Cup 2025 Prize Money : आज भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक दिन है। बता दे कि दोनों ही टीम आज 41 साल का सूखा ख़त्म करने वाली है। क्योंकि 41 साल में पहली बार एशिया कप में दोनों टीमें आमने सामने हुई है। आज का मुकाबला बेहत रोमांच भरा हो सकता है।

वहीँ इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है , क्योंकि एशिया कप 2025 में लगातार तीसरा रविवार होगा जब भारत और पाकिस्‍तान टीम आमने-सामने होगी और पिछले दोनों मुकाबलों में अभी तक केवल भारत ही जीता है।

पाकिस्तान को आसपास भी नहीं भटकने दिया है। वहीँ आज अगर पाकिस्तान ये मैच हार भी जाता है तो उसे गम तो होगा लेकिन फिर भी उसपर पैसों कि बारिश होने वाली है।

वहीं भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान से फाइनल में जब भी आमने-सामने होती है तो रिकॉर्ड अच्छा नहीं है लेकिन यह भारतीय टीम कुछ अलग है । वहीं दूसरी थी तरफ पाकिस्तान की टीम बिल्कुल कमजोर दिख रही है, लेकिन यह तो समय ही बताया कि कौन किस पर मुझे हासिल करेगा लेकिन आंकड़ों की माने तो फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान भारतीय टीम पर हावी रहा है।

ताजा अपडेट के अनुसार बता दें कि आज दुबई के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव देखने को मिला।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ इस बार हाथ ना मिलाना भी चर्चा का वीसी बना हुआ है। पाकिस्तान तेज गेंदबाज लगातार अब शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाज बिल्कुल शांति से उन्हें अपनी शानदार बैटिंग से जवाब दे रहे हैं।

एशिया कप में जितनी वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी

ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि इस बार चैंपियन टीम को 2.6 करोड़ रुपये (लगभग 300,000 अमेरिकी डॉलर) की भारी-भरकम राशि मिलेगी। यह पिछले सीजन की तुलना में 50% अधिक है। ऐसे में जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वो मालामाल होगी।

एशिया कप में हरने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी
जबकि उपविजेता को 150,000 अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

अन्‍य पुरस्‍कार भी दिए जाएंगे
पीछे हुई टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था और उन्हें 15,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) मिले थे।

वहीँ मैन ऑफ द मैच चुना गया था और 5,000 अमेरिकी डॉलर मिले थे। इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को लगभग 12.5 लाख रुपये तक रूपये या फिर इस से भी ज्यादा पैसे मिल सकते है।