IND vs Aus Match Highlight : लगातार दो मैच हार के बाद आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच तीसरा मैच सिडनी में खेला जाना है। बता दे कि इस मैच अलग इंडिया टीम दिखी है। सीरीज गवाने के बाद रोहित और कोहली अपनी पुरानी लय में दिखे।
कोहली और रोहित कि इस बल्लेबाजी से लग रहा है कि 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ये दोनों पूरी तरह तैयार है। अभी भी कोहली और रोहित नाबाद खेल रहे है। कोहली 60 रन बनकर तो रोहित शर्मा शतक बनाकर खेल रहे है। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है , जबकि भरतीय टीम आज साख बचाने उतरेगी।
वहीँ तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू रेनशॉ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 58 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 56 रन बनाए.
कप्तान मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से 41 रनों की पारी खेली. मैथ्यू शॉर्ट ने 41 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए.
टीम इंडिया की ओर से हर्षित राणा ने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिला. मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट चटकाए.
भारत कि शरुवात इस मैच में शानदार रही और गिल और रोहित ने पहले पावर प्ले में बिना विकेट खोये 58 रन जोड़े। उसके बाद पुराने कोहली देखने को मिले। अभी भारत को सिडनी का ये किला लगातार रिसरि बार जितने के लिए 94 गेंदों में मात्र 33 रन चाहिए