दिनिया के सामने लोहा मनवा चुकी भारत कि सबसे प्रसिद्ध खिलाडी स्मृति मंधाना ने आज इतिहास रच दिया। बता दे कि आज भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया अपना वीमेन वर्ल्ड कप 2025 का मैच खेल रही है। इसी मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करते हुए 331 रन का लक्ष्य दिया है। वहीँ इस मैच कि ओपनर खिलाडी स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है। बता दे कि भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 वनडे रन पूरे करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गईं।
ऑस्ट्रेलिया भारत के बिच आज है वर्ल्ड कप का मुकाबला
बता दे कि दोनों टीमों के बच आज मुकाबला चल रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। मैच कि ओपनर स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने आज बाकमाल बेटिंग कि दोनों ने अपने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस मुकाबले में प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन कि सांझेदारी हुई। बता दे की दिलचस्प बात यह है कि मंधाना और प्रतिका के बीच ऐसा 14वीं बार हुआ है जब उन्होंने 50 से ज्यादा रनों की सांझेदारी की है और उन्होंने यह मुकाम मात्र 21 मैचों में हासिल किया है। वहीँ उस मुकाम को मिताली राज और पूनम राउत 34 मैच का समय लगा था।
भारतीय टीम 50 ओवर पुरे नहीं खेल पाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने विशाल स्कोर 331 रन का टारगेट दिया है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया की भी शानदार शरुवात मिली है। खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया की ओपनर जोड़ी ने एक विकेट खोकर 12 ओवर में 85 रन जोड़ लिए है
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट।