Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुँच रचा इतिहास, आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बिच होगा दुसरा सेमीफाइनल

Women Worldcup 2025 : साउथ अफ्रीका ने पहली बार वीमेन वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है! कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के धमाकेदार शतक और ऑलराउंडर मैरीज़ाने कैप की जादुई गेंदबाजी के दम पर पहले सेमीफाइनल मुकबले में 125 रनों से रौंदते फाइनल में जगह बना ली। वहीँ आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बिच दूसरा सेमीफइनल मुकाबला होने जा रहा है। आज जो टीम विजेता रहेगी वो फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल खेलगी।

वोल्वार्ड्ट ने छुड़ाए इंग्लैंड के पसीने

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान वोल्वार्ड्ट की शानदार 169 रन (143 गेंद) की पारी की बदौलत 319/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ओपनर टाजमिन ब्रिट्स ने 45 रन का योगदान दिया, जबकि कैप ने 33 गेंदों पर तेज 42 रन जोड़े। अंत में क्लोई ट्रायन ने 26 गेंदों पर 33 रन बनाकर पारी को दमदार अंत दिया। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 44 रन देकर 4 विकेट झटके। Women Worldcup 2025

कैप कि शानदार गेंदबाजी ने छुड़ाए इंग्लैंड के पसीने

319 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। नई गेंद से मैरीज़ाने कैप ने कहर बरपाते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट लिए – एमी जोन्स और हीदर नाइट दोनों को शून्य पर चलता किया। कैप ने आगे भी कहर बरपाना जारी रखा और कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट को आउट करते हुए अपना पांचवां विकेट लिया। उन्होंने मात्र 7 ओवर में 5 रन देकर 20 विकेट हासिल किए – जो इस टूर्नामेंट की सबसे घातक स्पेल में से एक रहा।

इंग्लैंड टॉप आर्डर हुआ फ़ैल Women Worldcup 2025

बता दे कि स्किवर-ब्रंट (58) और ऐलिस कैप्सी (54) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। इंग्लैंड की पूरी टीम 42.3 ओवर में 194 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से नादिन डि क्लर्क, अयाबोंगा खाका, सुन लूस, और नोनकुलुलेको म्लाबा ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

अब भारत या ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में भिड़ंत Women Worldcup 2025

बता दे कि साउथ अफ्रीका अब DY पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में खेलेगी। उनका प्रतिद्वंद्वी 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के बाद तय होगा।

फाइनल: 2 नवंबर, डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई।