Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज शरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे, अब ये खतरनाक ऑलराउंडर चोट के कारण हुआ बाहर

IND Vs AUS ODI Series 2025 : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 19 अक्तूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज खेलने के लिए पहुँच गई है । ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि एक टीम के स्टार ऑलराउंडर को चोट के कारण बाहर जाना पड़ा है। जो पूरी सीरीज में भारतीय टीम को परेशान कर सकता था। वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी और साथ ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान किया।

इंडिया ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे और 5 टी20 खेलेंगें

जानकारी के लिए पाठकों को बता दे कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को होगा। जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया स्टार प्लेयर कैमरन ग्रीन हुए बाहर


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। कैमरन ग्रीन को बाहर किया गया है ताकि वह एशेज के लिए तैयार रहें। जानकारी के अनुसार बता दे कि उनको चोट लगी है जो लो ग्रेड है। टीम ने आगामी सीरीज को देखते हुए ये बड़ा फेंसला लिया है।

सीए ने अपने बयान में कहा, “ग्रीन छोटे समय के लिए रिहैब करेंगे और फिर उनकी प्रोगेस को शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में परखा जाएगा।

मार्नस लाबुशेन करेंगें रिप्लेस

ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि ग्रीन सीरीज से बाहर हो चुके है। ग्रीन भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जोश इंग्लिस, एडम जैम्पा भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।

वहीँ ग्रीन की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को टीम में चुना गया है। उन्होंने हाल ही में अपने आखिरी पांच घरेलू मैचों में से चार में शतक जमाए हैं। इनमें से दो शतक वनडे में आए हैं।