India vs Australia Live Score, 3rd ODI Match Commentary and Latest Updates: पर्थ में हारे, और फिर एडिलेड में भी हारे. लगातार दो मैच हार के बाद आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच तीसरा मैच अब से कुछ देर बाद सिडनी में खेला जाना है। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है , जबकि भरतीय टीम आज साख बचाने उतरेगी।
लगातार दो हार के बाद आज भारतीय टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। वहीँ सबसे आधी दबाव विराट कोहली पर देखने को मिलेगा क्योंकि पिछले 2 मैचों से उन्होंने खाता भी नहीं खोला है. वहीँ दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में अपने 70 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं. यहाँ भरतीय टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
सिडनी पर भारत का रिकॉर्ड खराब
जानकारी के लिए बता दे कि भारत की बात करें तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भरतीय टीम के लिहाज से बिलकुल भी अच्छा नहीं है. इस मैदान पर 16-2 से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. अब आंकड़ों पर जाएंगे तो जीत टेढ़ी खीर ही दिखती है.