Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

Ind vs SA WC Final Live: फाइनल मैच से पहले करोड़ों दर्शकों के लिए बुरी खबर! आज नहीं होगा निर्णायक मुकाबला?

india Vs South Africa Women Worldcup 2025 Final Match Update: आज पूरा विश्व में भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल मुकाबले का इन्तजार कर रहा है। वहीँ मैच से पहले बारिश ने खलल डाल दिया है। जिसके चलते समय में भी बदलाव हो चूका। वहीँ अभी मैच कैंसिल को लेकर को आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अगर लगातार बारिश होती है तो यह भी देखने को मिल सकता है।

नवी मुंबई से लाइव अपडेट

जानकारी के बता दे कि लगातार बारिश के बीच भी दर्शक पूरे उत्साह में हैं और मैदान पर शानदार माहौल बना हुआ है. हालांकि 3:15 बजे तक हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया. यह सुबह से अब तक की सबसे तेज बारिश थी. फिर भी राहत की बात यह है कि बारिश की रफ्तार अब कम हो गई है

बता दे कि आज भारतीय महिला क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा दिन है. देश का नाम गर्व से ऊंचा और करोड़ों लोगों का सपना साकार करने भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। बता दे की ठीक अब से कुछ देर बाद हरमनप्रीत कौर की आर्मी मैदान में उतरेगी.

जी हाँ वर्ल्ड कप फाइनल में धमाकेदार अंदाज में जगह बनाने वाली भारतीय महिला टीम का सामना साउथ अफ्रीका से है. दोनों ही टीम का इरादा पहली बार इस चमचमाती ट्रॉफी को चूमने का है. अब से कुछ घंटों में मिलेगा वर्ल्ड कप 2025 का नया चैंपियन मिलने वाला है .

अधिक जानकारी के लिए बता दे की भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल अब से कुछ देर बाद खेला जाना है. 7 बार की चैंपियन के खिलाफ भारत ने रिकॉर्ड 339 रन का स्कोर चेज कर फाइनल में जगह बनाई. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 125 रन की बड़ी जीत के साथ खिताबी भिड़ंत का टिकट हासिल किया.

नवी मुंबई में होगा मुकाबला

जानकारी के लिए बता दे की आज नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में दोनों टीमें आमने सामने रहने वाली है। पीछ की बात करें तो सपाट रहने वाला है और काफी हाई स्कोर मुकाबला होने के आसार जताये जा रहे है। वहीँ भारत जीते या फिर साउथ अफ्रीका मिलेगी इसबार नई महिला वर्ल्ड चैंपियन टीम.