IND W vs NZ W World Cup 2025 : भारतीय महिला और न्यूजीलेंड महिला के बिच आज नवी मुंबई में Women World Cup 2025 का मुकाबला होने जा रहा है।
वहीँ भारतीय टीम के लिए तीन मैच बड़े ही मुश्किल भरे रहे है। जहाँ खासकर गेंदबाजों ने काफी निराश किया है।
अब ऐसे निर्णायक मुकाबले में महिला वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल जैसे मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी।
बता दे कि आज अगर भारतीय टीम डीवाई पाटिल स्टेडियम के अपने चिर परिचित विकेट पर न्यूजीलैंड की टीम को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
अगर वह पिछले तीन मैच की तरह गलतियां करती है तो फिर वह अगर मगर के भंवर में फंस जाएगी। फिर इस रेस उनके लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है।
क्योंकि फिलहाल आलम ये है कि सेमीफइनल के लिए तीन टीमें दावेदारी पेश कर रही है। यदि भारत न्यूजीलैंड से हार जाता है तो उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में जीत के लिए दुआ करनी होगी और फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप लीग मैच में भी जीत हासिल करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
भारत भी सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार था, लेकिन पिछले तीन मैच में कम मार्जन से ही लेकिन हार का सामना करना पड़ा। जिससे अब उनको मुश्किलों का सामाना पड़ रहा है।
गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए फिलहाल सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। कप्तान हरमनप्रीत और मुख्य कोच अमोल मजूमदार के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है।
भारत ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए पिछले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर करके स्विंग गेंदबाजी में माहिर रेणुका ठाकुर को टीम में रखा था, लेकिन उसकी यह रणनीति भी कारगर साबित नहीं हुई।
वहीँ आज के मुकाबले में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। लेकिन आज आगे कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज का मुकाबला अहम है।