IND VS AUS MATCH T20 HIGHLIGHT : भारतीय टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया के अंदर इतिहास रच दिया है। बता दे कि 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली है।
बता दे कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर ली है. भारत ने तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया.और सीरीज में एक एक कि बराबरी कर ली है। भारतीय टीम के सामने 187 रन का लक्ष्य था जो उसने पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार पारी खेली.
दूसरे टी20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. ऐसे में तीसरे टी20 में जीत के लिए सूर्या एंड कंपनी को अपना पूरा दम लगाना होगा.
ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाए. हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
आज रचा इतिहास
आज खेले जा रहे इस ग्राउंड में इतिहास का सबसे बड़ा रन चीज हुआ है। इस से पहले 172 रन सफल रन चेज किया है। वहीँ भारतीय टीम ने इस ग्राउंड में अपना पहला मैच खेला और पहला मैच जीतकर ये इतिहास अपने नाम किया है।