INDW vs ENGW Worldcup 2025 match update : भारतीय महिला कल रविवार को अपना सेमीफइनल का टिकट पक्का करने के लिए इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है। बता दे कि इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं होगा लेकिन भारतीय टीम के होंसले बुलंद है। क्योंकि पिछले दो मैच वो हारी जरूर है लेकिन ऑस्ट्रलिया और सौत अफ्रीका को आसानी से जितने जित नसीब नहीं हुई थी। लेकिन ये दोनों टीमों के लिए जरूरी है , खोंकी जो टीम जीतेगी वो एक और कदम आगे बड़ा लेगी।
19 अक्टूबर रविवार को होगा मुकाबला
जानकारी के लिए बता दे कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम इंदौर आ गई है। 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से भारतीय टीम का मुकालबा होगा। भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने पिछले दो मैच हार चुकी है लेकिन वह अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।
भारतीय टीम के लिए करो या मारो कि स्थिति
बता दे कि वैसे तो भरतीय टीम ने टॉप चार में जगह बना रखी है लेकिन अभी भी सेमीफइनल में जगह पक्की नहीं हुई है। पॉइंट तबेल के अनुसार ऑस्ट्रेलिया बिना मैच हारे सबसे ऊपर काबिज है। बता दे कि 19 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाले इस मैच में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। अब टीम के लिए एक भी हार बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है।