Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार)

IND vs AUS 2nd ODI Live Score Update : लगातार दूसरे मैच में विराट कोहली नहीं खोल सके खाता, मैच शरू होते ही भारतीय टीम के छूटे पसीने

IND vs AUS 2nd ODI Live Score Updates: विराट कोहली ने एक बार फिर भारत को निराश किया है। बता दे कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज एडिलेड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने ऑस्ट्रेलिया कि टीम एक बार फिर पूरी तरह से रंग में दिखी। वहीँ भारतीय टीम को टॉप ऑडर पूरी तरह से विफल नजर आया।

जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में 3 बदलाव हुए है, आज भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच जितना जरूरी हो गया है। बता दे कि अगर यह मैच भरतीय टीम हार जाती है तो सीरीज गँवा बैठेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में 3 बदलाव देखने को मिले हैं, जबकि भारत बिना किसी बदलाव के उतरा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एलेक्स कैरी, जैवियर बार्टलेट और एडम जैम्पा की वापसी हुई है। जोश फिलिप, नैथन एलिस और मैट कुहनेमन बाहर गए हैं।

आज कोहली और कप्तान गिल ने टीम को फिर निराश किया है। गिल 9 रन तो विराट कोहली एक बार फिर 0 पर आउट हो गए।

IND vs AUS 2nd ODI Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के करीब
17.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन रहा। रोहित शर्मा (29) और श्रेयस अय्यर (21) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।