Asia Cup 2025 Update : भारत एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुका है। वहीँ आज दूसरा फाइनलिस्ट भी मिल जायगा। बता दे कि कल हुए मैच में भारत ने बंगलादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है जबकि श्रीलंका इस रेस से बाहर हो चुकी है। बता दे कल के मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा के शानदार 75 रनों की बदौलत 168/6 का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 127 रनों पर समेट दिया।
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में भारत का अपराजेय अभियान जारी रखा।श्रीलंका के खिलाफ भारत (INDvsSL) का सुपर-4 का आखिरी मुकाबला अब एक बेमेल मुकाबला है।
आज मिलेगा दूसरा फाइनलिस्ट
बता दे कि आज पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले पर टिकी हैं, जो असल में एक वर्चुअल सेमीफाइनल में बदल गया है। समीकरण सीधा है: जीतने वाली टीम भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। यह बेहद अहम मुकाबला आज रात होना है और दोनों टीमों पर अच्छा प्रदर्शन करने का भारी दबाव होगा।
वहीं अगर पाकिस्तान इस मच को जीत जाती है तो भारत और पकिस्तान के बिच इस ासिया कप में दिस्री बार आमने सामने हो सकती है