Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

अमन चैन के लिए निकाली निशान ध्वज पदयात्रा

रींगस कस्बे में अमन चैन के लिए कस्बे वासियों ने एकजुट होकर गोपीनाथ राजा मंदिर से निशानों की पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक के नेतृत्व में पूजा अर्चना कर सैकड़ों की संख्या में महिलाए, पुरुषों एवं बच्चों ने निशान उठाए। बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर बाबा श्याम के दरबार पहुंचकर निशान अर्पित किए। गौरतलब है कि 2 वर्ष से लगातार कस्बेवासी निशान ध्वज यात्रा का आयोजन कर रहे है जिसमें कस्बे की महिला व पुरुषों व बच्चों ने निशान पदयात्रा में भाग लिया। निशान पदयात्रा का जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।