Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

खराब नेटवर्क ने स्कूली बच्चों और अध्यापक को चढ़ाया छत पर


खराब नेटवर्क की वजह से नही भरे जा रहे बच्चो के बोर्ड फार्म और छात्रवृति फार्म

फतेहपुर,( बाबूलाल सैनी) आधुनिक युग मे जहां 5जी का जमाना है वहां फतेहपुर उपखंड के गांव जलालसर मे 2500 से ज्यादा आबादी होने के बावजूद आज भी नेटवर्क नही है। प्रधानाचार्य करण ने बताया की खराब नेटवर्क के चलते विधालय परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता है।अध्यापक सुरेन्द्र ढाका ने बताया यहां तक की बच्चो की छात्रवृत्ति के फार्म भरने के लिए विधालय परिसर मे बनी पानी की टंकी पर बैठना पङता है।