Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

बारिश के पानी के चलते 5 घरों का रास्ता हुआ अवरुद्ध

गांधी बस्ती स्थित बिजारणिया बास में

सुजानगढ़, गांधी बस्ती स्थित बिजारणिया बास में 5 घरों के सामने बरसाती पानी एकत्रित हो जाने से इन घरों में आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। शुक्रवार रात्रि से रूक-रूककर हो रही बारिश से वार्ड न. 1 की बिजारणिया बस्ती में रहने वाले मुन्नालाल बिजारणिया के घर पानी भर गया। मुन्नालाल बिजारणिया ने बताया कि बारिश के पानी के चलते मदनलाल, करणाराम, संग्राम, भागीरथ बिजारणिया आदि लोगों के घर में जाने का रास्ता बंद हों जाने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। बिजारणिया ने बताया कि वार्ड पार्षद को इस समस्या से अवगत करवाये जाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।