Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

बरसात के पानी से बाजार हुए लबालब

यातायात बंद

सरदारशहर, दूसरे दिन की बरसात से पूरा बाजार लबालब हो गया और बरसात मंद गति से शुरू होकर लगभग 25 मिनट तक तेज बारिश आई । जिसके कारण पूरा यातायात भी बंद हो गया लेडीज मार्केट, घंटाघर के नीचे से लेकर नरेश रेस्टोरेंट्स तक बाजार बरसात के पानी से लबालब हो गया । आवागमन लगभग बंद हो गया व रविवार होने के कारण व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को संभालने के लिए आ रहे थे कि कहीं किसी तेज गाड़ी के बहाव से दुकानों के अंदर पानी न घुस जाए । आज रविवार को 43 एमएम बारिश दर्ज की गई।