Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

भैंरुजी मंदिर का रास्ता तीन माह से अवरुद्ध आमजन परेशान

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में

रींगस [अरविन्द कुमार] नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में मुख्य बाजार से भैंरुजी मंदिर जाने वाले रास्ते को करीब 3 माह पूर्व सीवर लाइन डालने के लिए खोदा गया था। सीवर लाइन का कार्य पूर्ण होने के बाद भी रास्ते को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है जिससे स्कूली बच्चों, श्रद्धालुओं सहित आमजन परेशान हैं। सीवर लाइन का कार्य करने वाली एजेंसी के ठेकेदार पर लोगों की इस समस्या का कोई असर नहीं हो रहा है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मंदिर आने वाले श्रद्धालु रास्ता भटक कर आगे निकल जाते हैं जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारी बनवारी लाल कुमावत व नीतीश काबरा ने बताया कि समय रहते एजेंसी के ठेकेदार व नगर पालिका प्रशासन द्वारा रास्ते को दुरुस्त नहीं करवाया गया तो ज्ञापन सौंपकर रास्ता खुलवाने की मांग की जाएगी।