Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

बस चालक छत पर ढो रहे सवारियां, जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग

कभी भी हो सकता है हादसा

सुजानगढ़ (सुभाष प्रजापत )राज्य में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस जहां यातायात को सुधारने और वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए अभियान चलाते रहते है। वहीं दूसरी ओर वाहन चालक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। इस समय भी ट्रैफिक पुलिस का ऑपरेशन अनामिका चल रहा है। ऐसे में सुजानगढ़ से आने जाने वाली बसों की छतों पर बड़ी संख्या में सवारियां बैठी नजर आती है।शहर के मुख्य तिराहे अशोक स्तम्भ पर छापर की तरफ से आकर सालासर की तरफ जाने वाली कई बसों पर सवारियां बैठी नजर आई। सुबह के समय रोडवेज बसों का आवागमन कम होने के कारण प्राइवेट बस संचालक इसका फायदा उठाते हुए पहले तो बस में अन्दर सवारियां ठसाठस भर लेते हैं। फिर बस की छत पर बीस से तीस सवारियां बैठा कर यात्रियों की जान जोखिम में डालकर यात्रा करवाते हैं। इसी तरह दिल्ली सहित बड़े शहरों से आने वाली बसों पर भी अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में बसों की छतों पर माल ढोया जाता है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्किल में यातायात कर्मियों की कमी है। जिसके कारण नियमों का पालन करवाने में दिक्कत आती है।