Posted inनीमकाथाना, परेशानी

पानी के लिए मची त्राहि -त्राहि: बूंद बूंद को तरसे वार्डवासी, टैंकर डलवाने पर मजबूर

उपसभापति के वार्ड में ही पानी की समस्या

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] जिला मुख्यालय के वार्ड 7 जोशी कॉलोनी, केडिया वाली गली के निवासी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस गए हैं। पानी मुश्किल से एक या दो मिनट भी नहीं आता है। वार्ड वासियों ने पानी की समस्या को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, विभाग के कर्मी ठीक तरीके से बात नहीं करते, पानी नहीं आने के कारण वार्ड वासियों को आए दिन टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है। वार्डवासियों ने बताया कि विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है। जबकि इस वार्ड के पार्षद खुद नगर परिषद के उपसभापति महेश मेंगोतिया है विभाग की सभी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। जनता पेयजल किल्लत से त्रस्त हो चुकी है। विभाग द्वारा लाइन चेक किए हुए काफी समय हो गया है , निजी घरों के ट्यूबवेल से पानी लेना पड़ता है यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया जाता तो जल्द जलदाय विभाग के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया जाएगा। पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं पीने का पानी भी बाहर से लाना पड़ता है पानी की आपूर्ति टैंकर द्वारा की जा रही है, टैंकर की व्यवस्था न हो तो प्यासा ही रहना पड़े।