Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर धरना जारी

भगत सिंह ग्रुप की ओर से

राजलदेसर, चिकित्सालय के आगे भगत सिंह ग्रुप की ओर से चौथे दिन भी धरना जारी रहा। गुरूवार को धरने को कस्बे की महिलाओं व पुरुषों का पूर जोर से समर्थन मिला। कस्बे का एकमात्र राजकीय चिकित्सालय में एकमात्र दंत चिकित्सक के भरोसे तीन दिनों से चिकित्सालय चल रहा है। वर्तमान में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजय बुंदेला छुट्टी पर होने के कारण अन्य किसी डॉक्टर को यहां पर पद स्थापित नहीं किया गया ओर तो ओर डेंटल मशीन खराब होने के कारण मरीजों को इसका भी कोई फायदा नहीं मिल रहा। भगत सिंह गु्रप के सांवरमल ढाका, श्रवण कुमार सैनी, नौतन मल, पार्षद सुभाष बाल्मिकी ने बताया जब तक राज्य सरकार इस चिकित्सालय में रिक्त पदों को नई भरेगी तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। इसके लिए सरकार को जगाने के कार्यक्रम की रणनीति तैयार की जायेगी। धरने को कामधेनु सेना के पुरुषोत्तम पारीक, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष इंदर चंद देवड़ा, शीतल प्रकाश खडोलिया, पार्षद प्रतिनिधि दलपत शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।