Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

चूरू मे पटवार मुख्यालय पर शिविर 12 व 13 मार्च को

 

चूरू तहसील क्षेत्र में कृषि आदान-अनुदान वितरण फसल खरीफ 2016 में 33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक खराबे वाले ग्रामों के भुगतान प्रभावित काश्तकारों को लाभान्वित करने के लिए 12 व 13 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संबंधित पटवार मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
तहसीलदार ने संबंधित क्षेत्रों के काश्तकारों से कहा है कि वे शिविर में उपस्थित होकर अपना बैंक खाता संख्या, आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर संबंधित पटवारी को मुहैया करवाएं ताकि शीघ्र भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा है कि 14 मार्च को शेष राशि राजकोष में जमा करवा दी जायेगी।