Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

चूरू में सरकार को सदबुद्धि के लिए किया यज्ञ

जिला मुख्यालय पर पीएसीएल निवेशको का आठवें दिन लगातार धरना प्रदर्शन किया गया। आज सरकार को सदबुद्धि के लिए निवेशकों द्वारा यज्ञ किया गया। धरने स्थान पर नगर की आम जनता ने आहुती दी। सर्वोच्च न्यायालय ने फफरवरी 2016 में सरकार एवं एसईबीआई को निवेशको का धन छ: माह में लौटाने का आदेश दिया था। आज चार वर्ष होने जा रहे है। परन्तु मोदी सरकार ने गरीब जनता किसान मजदूरों का 50 हजार करोड़ का धन एवं सम्पती जब्त कर रखी है। देश के चौकीदार की मन की आंखे कब खुलेगी पता नहीं जब सैकड़ो की संख्या में निवेशक आत्महत्या और आत्मदाह करेंगें। सदबुद्धि यज्ञ आहुती के माध्यम से ईश्वर सरकार को जगायेंगे।