Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

धूल भरी आँधियो के दौर से आमजन परेशान

वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी

रतनगढ़, जनपद में गत दिनों से धूल भरी आंधीयों के दौर से आमजन परेशान है। वहीं बुधवार सांय व देर रात तक आई तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं गुरूवार सुबह फिर चली तेज धूल भरी आंधी से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़़ा। गौरतलब है कि गत एक सप्ताह से आ रही धूल भरी आंधी से बने मिट्टी के गुबार आसमान में छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है। वहीं आंधी के साथ आई तेज हवाओं से उमस व गर्मी से भी आमजन को कुछ राहत मिली है। दूसरी और ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को भी इस तेज धूल भरी आंधी से अपनी फसल की चिंता होने लगी।