Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

एक तरफ पेयजल की किल्लत दूसरी तरफ हजारों लीटर पानी की बर्बादी

रतनगढ़ में

जल ही जीवन है का नारा कितना सार्थक हो रहा है। वहीं इस गर्मी में पेयजल की किल्लत शहर के हर वार्डों में बनी हुई है। लेकिन प्रशासन इस और ध्यान न देकर सरकार के नारों की धज्जियां उडाता नजर आ रहा है। इसका उदाहरण रतनगढ़ शहर के वार्ड नं. 12 में बने चौधरी कूप पर शुक्रवार रात्रि को देखा गया। रात्रि में चौधरी कूप पर बने कोठे में अवरफ्लो सफाई होने के कारण पानी हजारों लीटर जमीन पर फैल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि को साढ़े 12 बजे के लगभग चौधरी कूप में बने कोठे से हजारों लीटर पानी ऑवरफ्लो होकर बह रहा था। वहीं से गुजर रहे मीडियाकर्मीयों ने इस संबंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को मोबाईल पर सुचना देनी चाही तो सहायत अभियंता के मोबाईल स्वीच ऑफ बता रहे थे। जलदाय विभाग के कर्मचारी राजेन्द्र बीदावत ने इस संबंध में सुचना दी गई तो उन्होंने उक्त कूप पर कार्यरत कर्मचारी को भेज कर कूप के पेयजल लाईनें चालु करके ऑवरफ्लो को मिटाया। वहीं जहां एक और पेयजल लेकर शहर के तीन वार्डो में गत 15 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड संख्या 24, 26 व 27 में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने से उक्त वार्डों का शीष्टमंडल जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय पहुंचकर अधिकारी की अनुपस्थिति में प्रदर्शन किया।