Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

गन्दे पानी से अवरुद्ध हुआ आम रास्ता

महामारी फैलने की आशंका

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चुरू रोड स्थित जलदाय विभाग ऑफिस के सामने जमा होने वाले गंदे पानी के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी को देखते हुए चुरू जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर गंदे पानी एवं परमाना ताल का निरक्षण किया तथा गन्दे पानी से अवरुद्ध आम रास्ता एवं महामारी फैलने की आशंका को देखते हुए संबंधित अधिकारियों पालिका ईओ भगवान सिंह, जेइन पालिका सुनील मंडार, पीएचईडी अधिशासी अभियंता रवींद्र गर्ग, सहायक अभियंता रामदेव पारीक, आदि संबंधित अधिकारियों से उक्त समस्या पर गंभीरता से चर्चा कर शीघ्र अति शीघ्र गंदे पानी की निकासी हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के की मांग की । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रमेश चंद्र इंदौरिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद चकलान, जिला कांग्रेस महामंत्री राम नारायण व्यास, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र बबेरवाल, उपाध्यक्ष रोहित लाटा, अंकित पुजारी, राजीव उपाध्याय, शशि गौड़ उपस्थित रहे।