Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

गंदगी और किचड़ के चलते लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

वार्ड न. 33 में

सरदारशहर, वार्ड न. 33 में तीन महत्वपूर्ण स्थल स्थानों के आने-जाने के मुख्य मार्ग के बीच वर्षो से गंदगी और किचड़ के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ऐसा मार्ग है जहां हिन्दु और मुस्लमान के लिए अति महत्वपूर्ण माना जाता है। इस मार्ग पर मुस्लमानों का कब्रीस्तान और हिन्दुओं का मुक्तिधाम व गौशाला है तीनों ही स्थानों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग है जिस पर निकलना भी दुश्वार हो चुका है। लोगों का कहना है कि यह विकट समस्या गत पांच वर्षो से हो रही है जिसके लिए नगर पालिका और यहां के सभी जन प्रतिनीधियों को बार बार अवगत करा जा चुका है लेकिन समस्या के समाधान के लिए सभी आश्वासन जरूर देते है परन्तु समाधान कोई नहीं करवा रहा है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महावीर माली ने बताया कि जब-जब नगर पालिका को लिखित में दिया जाता है तब-तब अधिकारी आकर देख जरूर जाते हैं लेकिन व्यवस्था नहीं की जाती।