Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

खुला चेम्बर दे रहा है हादसे को आमन्त्रण

कस्बे के आथुने बाजार में

सरदारशहर, कस्बे के आथुने बाजार में काफी दिनों से ड्रेनेज का चेम्बर खुला पड़ा है जो किसी हादसे का इन्तजार कर रहा है। कस्बे के बाजार में जहां सर्वाधिक आवागमन रहता है तथा वर्तमान में कोहरे के कारण पूरा रास्ता दिखायी नहीं देता ऐसी स्थिति में कभी भी कोई वाहन या दुपहिया वाहन इस चेम्बर में हादसे का शिकार हो सकता है। जबकि इस मार्ग पर नगर पालिका के सफाई कर्मी व एसआई प्रतिदिन इसके नजदीक से गुजर रहे हैं। बाजार के लोगों का कहना है कि इसे ठीक करने के लिए नगर पालिका में अनेक बार कहा जा चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।